आज से लगभग आठ साल पहले दिल्ली का यह किस्सा है जिसे उस वक़्त विक्टिम माना गया था उस लड़की जसलीन कौर ने एक शाम एक फेसबुक पोस्ट लिखी और ऊपर दिख रही लड़के की तस्वीर डालते हुए लिखा कि’इस आदमी ने रात करीब 8 बजे अग्रवाल स्वीट के पास, तिलक नगर रोड पर मुझपर अश्लील कमेंट किये । उसने लिखा यह सिल्वर रॉयल इनफील्ड पर था जिसका नंबर DL 4S CE#### है। जब मैने उसे कहा की मे उसकी पिक्चर क्लिक करके उसके खिलाफ कम्प्लेंट करूंगी| तो वह पिक्चर के लिए पोस देने लगा और उसने कहा “जो कर सकती है कर ले ” कम्प्लेंट करके देखियो फिर देख क्या करता हू।
परंतु वहा कुछ और भी बात हुई, जिसने मुझे उस लड़के के द्वारा किए गए कमेंट से ज्यादा परेशान किया- सच्चाई तो यह है कि उस वक़्त ट्रेफिक सिग्नल रेड था और 20 अन्य लोग भी उस लड़के द्वारा किए गये बुरे कमेंट सुन रहे थे। परंतु किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया| किसी ने उसे नहीं रोका, कोई मेरी मदत के लिए आगे नहीं आया। मैने तय किया की मै मेरे लिए स्वयं खड़ी रहूँगी और उस लड़के की कम्प्लेंट तिलक नगर थाने मे उसकी फोटो और व्हिकल नंबर के साथ करूंगी।
आपसे जितना हो सकता है उतना इस पिक्चर और व्हिकल नंबर को शेयर करे (अगर आप परवाह करते है तो)आज उसने यह सब मुझे कहने की हिम्मत की है कल वो इससे एक कदम आगे किसी और के साथ करने की करेगा मैंने बिलकुल वही लिखा है जो की उसने मुझे कहा,
यह पोस्ट वायरल होते ही फ़ेसबुक पर लड़की की हिम्मत के कसीदे पढ़े जाने लगे बड़े बड़े सेलिब्रिटी लेखक और कलाकार उसकी तरफ जाकर खड़े हो गए नारीवाद का झंडा बुलन्द किया गया जसलीन कौर को उसकी इस बहादूरी के लिए कई लोगो द्वारा सराहना की गयीं उस वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी उनकी बहादूरी की सराहना की थी जसलीन कौर को उसकी बहादूरी के लिए 5000 रूपय का इनाम दिल्ली पुलिस की तरफ से घोषित किया गया, सोनाक्षी सिन्हा भी जसलीन की और से कूद पडी बड़ा हंगामा हुआ मिडिया ट्रायल शुरू हो गया न्यूज चैनल टाइम्स नाउ पर एक इंटरव्यू आया जिसमे सरबजीत को दोषी सरीखा ट्रीट किया गया
सरबजीत ने एक कमेन्ट मैं अपने जवाब में लिखा ‘Hello- जिसकी बात ये लड़की जिसका नाम है कर रही है वो मै हू….. एक साइड से बात सुनकर सब अपनी एडवाइस दे देते है… पर ये कैसे हुआ क्यू हुआ ये कोई जानना नहीं चाहता। अग्रवाल स्वीट के पास तिलक नगर मे, मै रेड लाइट पर खड़ा था। मिस जसलीन कौर ने मुझे और बाकियों को रुकने का इशारा किया। तब मैंने कहा की मुझे लेफ्ट साइड जाना है तो रुकने की क्या जरूरत। हमने कौनसी लाइट जंप करनी है। फिर मैंने उसे कहा कि आपको जाना है तो आप चले जाओ। बस इतनी सी ही बात हुई। इसने मेरी और मेरी बाइक की फोटो क्लिक करली और कहती है कि बताती हूँ तुझे| जब तेरे घर पुलिस आएगी, तब तुझे पता चलेगा। कल मैं थाने जाऊंगा बात क्लियर बताने। मै जानता हूँ कि गर्ल्स के साथ काफी छेड-छाड़ होती है। परंतु उसका मतलब यह नहीं है, कि जो बात नहीं हुई है उसका भी इशू बना दिया जाए। मै आपसे यह रिक्वेस्ट नहीं कर रहा की, यह पोस्ट रिमूव करो। शेयर करो और जितना हो सकता है शेयर करो। परंतु जब मैंने आपको कुछ गलत कहा हो। अगर मैंने बदतमीजी की है तो सबने सुना होगा। किसी ने कुछ क्यू नहीं कहा। मै भी नॉर्मल इंसान हूँ कही का डॉन या गुंडा नहीं जो लोग मुझसे डरेंगे’
लेकिन उसकी बात किसी ने ध्यान नही दिया सरबजीत को रात में ही अरैस्ट किया गया उसे सुबह ज़मानत दे गयी बाद में बताया गया कि पुलिस ने उस पर सेक्सुयल हैरैसमेंट ओर औरत का अपमान करने जैसी धारा के तहत एफ़आईआर दर्ज की थी
कोर्ट में सरबजीत पर मुक़दमा चलाया गया लेकिन अब सच्चाई सामने आ गयी घटना के कुछ दिन बाद में एक चश्मदीद विश्वजीत जी ने दावा किया कि सरबजीत ने लड़की से छेड़छाड़ नहीं की।, लड़की सरबजीत को फंसा रही है। लड़की ने सरबजीत को अंजाम भुगतने की धमकी दी, साथ ही उसने बताया कि लड़की ने कहा, पुलिस वाले तेरी बजाएगें तभी तुम सुधरेगा। …….ये भी कहा गया कि लड़की अपना भविष्य आप पार्टी में देख रही थी इसलिए उसने जल्दी प्रसिध्द होने के लिए ये काम किया
लेकिन सरबजीत का भविष्य खराब हो गया वह कितनी ही तारीखों पर कोर्ट के सामने पेश हुआ लेकिन जसलीन ने एक बार भी कोर्ट में हाजिरी तक नहीं लगाई उस दौरान उसे कही काम नहीं मिला
सरबजीत का कहना था कि उसके ‘क्रिमिनल रिकॉर्ड’ के कारण उसे कही काम नही मिलता “Soon after the incident, the company I was working with asked me to leave. We used to produce labels for branded clothes and had international clients. My boss told me that the company’s name was being tainted as the news had spread to our international clients as well,”
घटना के चार साल बाद 24 अक्टूबर 2019 को कोर्ट ने फैसला सुनाया. सभी आरोप खारिज कर दिए गए और सिंह को निर्दोष ठहराया गया। बार-बार बुलाए जाने के बावजूद जसलीन कौर सुनवाई के लिए अदालत में उपस्थित नहीं हुईं। जसलीन के परिवार ने दावा किया कि भारत में ऑनलाइन दुर्व्यवहार के कारण उन्हें उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए कनाडा जाना पड़ा। जसलीन ने किसी भी तरह का समन मिलने से इनकार किया; जबकि उसके वकील ने स्वीकार किया कि समन थे, उन्होंने कहा कि उसे उपस्थित होने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है
बरी होने के बाद सर्वजीत सिंह ने जसलीन कौर और उसके माता-पिता के खिलाफ झूठे आरोप लगाने और उसे भागने में मदद करने के लिए आपराधिक जांच की मांग करते हुए एक याचिका दायर की, लेकिन दिल्ली उच्च न्यायालय ने याचिका खारिज कर दी और कहा कि आपराधिक जांच शुरू करने के लिए “प्रतिष्ठा की हानि पर्याप्त नहीं है”।
सर्वजीत सिंह ने यह भी तर्क दिया कि कौर द्वारा दायर की गई “शिकायत” के कारण वह मीडिया ट्रायल का शिकार हो गया। वह कानूनी रूप से अपनी गवाही के दौरान सही तथ्यों को बताने के लिए बाध्य है, लेकिन उसे फंसाने के लिए झूठा बयान दिया। जस्टिस जैन ने कहा कि सिंह की चिंता “बहुत अच्छी तरह से समझा जा सकता है”, क्योंकि शिकायतकर्ता ने इस घटना को मीडिया में प्रकाशित किया और इससे उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान हो सकता है।
बाद में न्यूज चैनल टाइम्स नाउ पर न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी (एनबीएसए) द्वारा 50,000 का जुर्माना लगाया गया और ऑन-एयर माफी मांगने के लिए कहा गया। टाइम्स नाउ ने आरोपी का साक्षात्कार “आक्रामक, डराने और धमकाने वाली शैली में किया था, और साक्षात्कार को आरोपी को दोषी मानते हुए टैग-लाइन के साथ प्रसारित किया गया था”
सोनाक्षी सिन्हा ने भी सरबजीत से माफ़ी मांगी लिखा “एक लड़की होने के नाते, कई अन्य लोगों की तरह, जसलीन को भी संदेह का लाभ मिला! और कई अन्य लोगों की तरह मैं भी शर्मिंदा हूं और निराश हूं! उस आदमी से माफ़ी चाहती हूँ.
जसलीन कनाडा भाग गईं । अभी भी फरार है, तब से वह किसी भी अदालत की सुनवाई में शामिल नहीं हुई है, उसे आखिरी बार ब्रिटिश कोलंबिया के कमलूप्स में थॉम्पसन रिवर यूनिवर्सिटी में पढ़ते हुए देखा गया था । धमकियां मिलने या नफरत मिलने के डर से उन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए हैं। कुछ नेटज़ियंस ने दावा किया है कि जसलीन अब कनाडा में बस गई हैं और एक कॉर्पोरेट बैंक में काम कर रही हैं और उन्होंने सुरक्षा मुद्दों का हवाला देते हुए वापसी से इनकार कर दिया है
आज इस घटना को आठ साल पूरे होने को आए हैं, एक युवा का चार पांच साल सिर्फ इसलिए बर्बाद हो गए कि उसे सोशल मीडिया में एक सनसनी के तौर पर पेश किया गया, हालांकि बहुत बार लड़को की गलती होती भी है लेकिन हमें इस तरह के मामलों में बहुत सावधानी से काम लेना चाहिए
अत्यंत दुःखद घटना ।