हरियाणा के बहुचर्चित एयर होस्टेस गीतिका सुसाइड केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को विधायक गोपाल कांडा को बरी कर दिया। कांडा इस केस के मुख्य आरोपी थे।
सिरसा से हलोपा के विधायक गोपाल कांडा मौजूदा समय में हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार को अपना समर्थन दे रहे हैं। उनके भाई गोविंद कांडा भाजपा में है और ऐलनाबाद से पार्टी की टिकट पर उप-चुनाव लड़ चुके हैं। गोपाल कांडा की हलोपा NDA गठबंधन में शामिल है।
जब गीतिका शर्मा ने 2012 में आत्महत्या की….. उस वक्त भाजपा हरियाणा में कांडा का जोरदार विरोध करती थी। भाजपा ने कांडा के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था।
दरअसल इन्होंने एक 2007 में एक एमडीएलआर एयरलाइंस शुरू की थी जहां गीतिका शर्मा को बतौर एयर होस्टेस अपॉइंट किया गया था एयर लाइंस एक बहाना था दरअसल एयर होस्टेस की आड़ में लड़कियो को कांडा जी के गोवा के कसीनो में ड्यूटी देना होती थीं अगस्त 2012 में एमडीएलआर की एयर होस्टेस गीतिका शर्मा ने आत्महत्या कर ली एयर होस्टेस की आड़ में लड़कियो को कांडा जी के गोवा के कसीनो में ड्यूटी देना होती थीं अगस्त 2012 में एमडीएलआर की एयर होस्टेस गीतिका शर्मा ने आत्महत्या कर ली
कांडा पर अपनी ही कंपनी की एयरहोस्टेस गीतिका के यौन उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगे और कांडा को इस वजह से हरियाणा सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। मामला उस वक्त बहुत उछला लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नही हुई फरवरी 2013 में एयर होस्टेस की मां ने भी इस वजह से सुसाइड कर लिया था
लेकिन 2019 में कांडा जी भाजपा के लिए श्रद्धेय हो गए, जब हरियाणा लोकहित पार्टी के संस्थापक और विधायक गोपाल कांडा ने भाजपा को समर्थन का एलान कर दिया
उपरोक्त बयान कांडा जी ने तभी दिया था
समाचार समाप्त हुए
धन्यवाद