दिल्ली के महिला बाल विकास अधिकारी ने अपने मृत दोस्त की नौवीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म 

आर्टिकल शेयर कीजिए

दिल्ली सरकार के एक सीनियर अधिकारी के ख़िलाफ़ अपने दोस्त की 17 साल की बेटी से रेप के मामले में एफ़आईआर दर्ज की गई है.आरोप है कि अपने मृत दोस्त की नाबालिग़ बेटी के साथ उस सीनियर अधिकारी ने बुराड़ी स्थित अपने घर में महीनों रेप किया.

आरोपी दिल्ली के महिला एवं बाल विकास विभाग का डिप्टी डायरेक्टर था। नवंबर 2020 में लड़की के पिता की मौत के बाद उनकी नाबालिग़ बेटी को वह अधिकारी अपने घर पर लाया था कि वही देखरेख करेगा.फिर जनवरी 2021 तक उसने लड़की के साथ कई बार रेप किया। इस दौरान लड़की प्रेग्नेंट भी हो गई।

लड़की ने अपने बयान में बताया है कि वह अपने माता-पिता के साथ स्थानीय चर्च में जाया करती थी. दोनों सरकारी अधिकारी थे.संदिग्ध भी अपने परिवार के साथ यहाँ आता था. इस दौरान दोनों परिवारों में क़रीबी बढ़ी.

वर्ष 2020 में लड़की के पिता की मौत हो गई. इसके बाद अपनी माँ की सहमति से वह लड़की उस परिवार के घर रहने गई.

टाइम्स ऑफ इंडिया से दिल्ली पुलिस के उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने कहा, ”लड़की अपने पिता के दोस्त की गार्डियनशिप में अक्तूबर 2020 से फ़रवरी 2021 तक रही. लड़की ने आरोप लगाया है कि इस दौरान उसे यौन प्रताड़ना का सामना करना पड़ा. लड़की ने कहा है कि उसके साथ लगातार रेप भी हुआ. लड़की ने कहा है कि उसे जबरन गर्भपात के लिए मजबूर किया गया. ऐसा अभियुक्त और उसकी पत्नी ने किया है. हमलोग इस बात की जांच कर रहे हैं कि गर्भपात की पिल उसकी पत्नी ने दी थी या नहीं. एक मेडिकल टेस्ट अभी किया गया है.”

पुलिस का कहना है कि जब लड़की 2021 में अपनी माँ के पास वापस आई तो चुप रहने लगी. उसने अपनी माँ को भी नहीं बताया ढाई साल बाद मामला तब सामने आया, जब अगस्त में लड़की को एंग्जाइटी अटैक आया। वह काफी तनाव में रह रही थी। लड़की को सेंट स्टीफंस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां काउंसलिंग के दौरान उसने डॉक्टर को आपबीती सुनाई।
.
पीड़ित ने आरोपी की पत्नी को पूरी बात बताई तो उसने अपने बेटे से अबॉर्शन पिल्स मंगवाकर उसे खिला दी।

डीसीपी नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट सागर सिंह कलसी ने कहा, ”लड़की उस वक़्त नौंवी क्लास में पढ़ती थी. लड़की ने अभियुक्त की पत्नी को बताया तो उसने धमकी दी थी. पीड़िता ने बताया है कि धमकी देने के बाद गर्भपात की गोली दी थी. हमें सारी जानकारी अस्पताल से ही मिली है और उसके बाद हमने कार्रवाई शुरू की है. लड़की की स्थिति स्थिर है लेकिन अभी वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. हम कुछ दिनों में लड़की बयान दर्ज करेंगे.”

13 अगस्त को बुराड़ी पुलिस ने पॉक्सो सहित IPC की कई धाराओं में केस दर्ज किया है। न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उत्तरी जिला के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि लड़की का बयान दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल डॉक्टरों ने बताया कि पीड़ित बयान देने के लिए फिट नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *