क्या मुख्यमंत्री के लेवल के व्यक्ति को ऐसा बयान देना शोभा देता है ? देश भर में सब्जियों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है क्या पुरे देश में महंगी सब्जी के लिए मुसलमान को जिम्मेदार ठहराया जाएगा ???
बात इतनी ही होती तो भी ठीक था अब आगे पढ़िए जो वो कहते है। ………
हिमंत सरमा ने कहा, ‘पूर्वी बंगाल मूल के मुसलमान असमिया लोगों से ऊंची कीमतें ले रहे हैं. गुवाहाटी में ‘मिया’ लोगों ने स्थानीय सब्जी बाजारों पर नियंत्रण कर लिया है. अगर कोई असमिया युवक सब्जियां बेच रहा होता, तो वह अन्य असमिया साथी नागरिकों से बढ़ी हुई कीमतें नहीं ले सकता.’ ‘मैं असमिया युवाओं से आगे आने का आग्रह करता हूं. मैं आपको आश्वासन देता हूं कि मैं सभी ‘मिया’ मुस्लिम सब्जी विक्रेताओं को शहर से बाहर निकाल दूंगा. असम में कैब से लेकर बस सेवाओं तक अधिकांश लोग अब मुस्लिम समुदाय के इसी वर्ग के हैं.’
किस बात की तैयारी कर रखी है इन्होने ?