आप लोग बेवजह ही टमाटर की महंगाई का रोना रो रहे है क्या आप आप जानते है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने जब वे आडवाणी जी की रथयात्रा का प्रबंधन देख रहे थे तब हिमाचल प्रदेश में उन्होंने आडवाणी की रथ यात्रा के स्वागत में टमाटर का स्वागत द्वार बनवाया था
1990 में जब अडवानी की रथ यात्रा हिमाचल प्रदेश पहुंचने वाली थी तो मोदी ने एक ऐसा स्वागत द्वार बनवाया था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी।
दरअसल आडवाणी जी की रथ यात्रा हिमाचल पहुंचने वाली थी। इसके कुछ दिन पहले नरेंद्र मोदी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश पहुंचे थे और वहां कार्यकर्ताओं को सुझाव दिया कि कुछ ऐसा कीजिये कि उसको लेकर मीडिया एक खबर बनाए। उन्होंने कहा कि क्या आप स्थानीय सब्जियों, फल का उपयोग करके एक स्वागत द्वार भी बना सकते हैं?
पीएम मोदी ने सलाह पर तमाम विकल्प सामने आए एक विचार यह भी था कि क्यों ना हम सोलन के प्रसिद्ध टमाटर का प्रयोग करें। सोलन का टमाटर पूरे देश में प्रसिद्द है। जब टमाटर का संकट आता है तो सोलन का टमाटर देश की मांग को पूरी करता है।
मोदी जी के बताये अनुसार सोलन के टमाटर का एक सुंदर स्वागत द्वार बनाया। यात्रा होकर चली भी गई। जब अगले दिन अख़बारों में आडवाणी जी की यात्रा को लेकर खबरें छपीं तो सभी बड़े मीडिया संस्थानों ने टमाटर के द्वार का भी जिक्र किया। फ्रंट पेज पर स्वागत द्वार की तस्वीर छपी हुई थी।
इसलिए ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री के काल में टमाटर महंगा हो गया तो कौन सी बड़ी बात हो गई4