विनोबा भावे जयप्रकाश नारायण और लाल बहादुर शास्त्री पर भी जबरन जमीन कब्जाने का मुकदमा चलाइये सरकार !

आर्टिकल शेयर कीजिए

विनोबा भावे और जयप्रकाश नारायण लाल बहादुर शास्त्री पर भी जबरन जमीन कब्जाने का मुकदमा चलाया जाना चाहिए क्योंकि आज  पता चला है कि बनारस में उनके द्वारा बनाया गया सर्व सेवा संघ रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा कर के बनाया गया है जिसे आज योगी जी की सरकार ने बुलडोजर की मदद से ढहा दिया है

1948 में सर्व सेवा संघ की स्थापना भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई थी। उसके बाद 1960 में यह जमीन ली गई. विनोबा भावे, जयप्रकाश नारायण और लाल बहादुर शास्त्री के निर्देशन में लगभग 62 साल पहले सर्व सेवा संघ के भवन की नींव रखी गई। इसका उद्देश्य महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना और उनके आदर्शों को स्थापित करना था।

सर्व सेवा संघ की 13 एकड़ जमीन पर रेलवे का बुलडोजर शनिवार सुबह से गरज रहा है।
रेलवे ने इस जमीन पर अपना अधिकार बताया है अंदर बने हुई बिल्डिंगो का ध्वस्तीकरण किया जा रहा है जिसमे एक स्कूल भी है जिसमे गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती थी, साथ ही महात्मा गांधी की मूर्ती भी इस परिसर में स्थापित है।

बुलडोजर से ध्वस्तीकरण के दौरान सर्व सेवा संघ के संयोजक रामधीरज समेत बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने मुख्य द्वार के पास बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कार्रवाई से आक्रोशित गांधीवादी सड़क पर लेट गए। पुलिसकर्मियों से नोकझोंक शुरू हो गई। हंगामा बढ़ा तो पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में ले लिया।
जेपी आंदोलन के सिपाही रामधीरज ने बताते है कि सरकार गुंडई कर रही है, जिस भवन में विनोबा जी और जेपी जी रहे हैं। उसको सरकार गिरा रही है। इतिहास को समाप्त कर रही है। इनका खुद का इतिहास नहीं है इसलिए ये इतिहास को समाप्त कर रहे हैं। गुंडा भी ऐसा नहीं करता जैसे ये सरकार कर रही है। कल इनकी सरकार भी इसी तरह से ध्वस्त होगी। कोर्ट की भी ये नहीं मान रहे हैं। इन्होने एक दिन में एक गलत आदमी से एप्लिकेशन लेकर एक दिन में सर्व सेवा संघ का नाम ख़ारिज कर रेलवे का नाम चढ़ा दिया। ये सब काम दबंगई से किया जा रहा है। न्यायालय भले ही साथ न दें हम जनता के बीच इस आंदोलन को लेकर जाएंगे।

राम धीरज ने बताया कि इन्होने सबसे पहले नारायण देसाई के मकान से शुरुआत की है जो गांधी जी के परसनल सिक्रेट्री महादेव देसाई के लड़के थे। उसे सबसे पहले ध्वस्त किया है। इसके आलावा सर्व सेवा संघ के पहल अध्यक्ष धीरेन्द्र मजूमदार के कमरे को भी ध्वस्त किया है। गेस्ट हॉउस का हिस्सा ध्वस्त किया जा रहा है। राधा कृष्ण बजाज जनहोने इस भवन को बनाया था उनका कमरा तोड़ा है। यह कुल 13 एकड़ में है जब इसे खरीदा गया था। इसमें 18 से 20 बिल्डिंग हैं जिन्हे तोड़ा जा रहा है।

यदि वाकई जमीन रेलवे की है तो विनोबा भावे जयप्रकाश नारायण और लाल बहादुर शास्त्री पर भी जबरन जमीन कब्जाने का मुकदमा चलाना
चैये कि नई चैये
चैये कि नई चैये
चैये कि नई चैये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *