कही सेबी मे बैठे समधी जी तो नही बचा रहे है अडानी को ?

आर्टिकल शेयर कीजिए

सुप्रीम कोर्ट के सामने सेबी कह रही है कि हमने कुल 24 में से 22 जांच पूरी कर ली है और आखिरी दो अंतिम चरण में हैं सेबी को इन दो मामलों में बाहरी एजेंसियों की रिपोर्ट का इंतजार है. बचे हुए जांच में अडानी समूह की 13 यूनिट्स शामिल हैं. जांच के लिए पांच देशों से FPI डिटेल्स की मांगी गई हैं. सेबी ने कहा कि इन विदेशी निवेश कंपनियों के असली मालिकों के बारे में पांच देशों से सूचनाएं जुटाने की कोशिश जारी है. ऐसा नहीं होने तक जांच रिपोर्ट अंतरिम है.

यानी जो भी जांच रिपोर्ट सेबी ने पेश की है वो अधूरी है जाहिर सी बात है कि यदि सुप्रीम कोर्ट को कोइ फैसला लेना हो तो वो अंतरिम रिपोर्ट पर तो ले नही सकता

अब यहां कमाल की बात है सेबी की जो समिति इनसाइडर ट्रेडिंग की जांच करती हैं उसने सिरिल श्रॉफ भी है जो अडानी जी के समधी लगते है श्रॉफ कॉरपोरेट गवर्नेंस एंड इनसाइडर ट्रेडिंग पर सेबी की समिति में कार्य करते है इंसाइडर ट्रेडिंग के जरिए शेयरों के भाव में उतार-चढ़ाव किया जाता है.

और आप ध्यान दे तो हिंडनबर्ग का मुख्य आरोप भी यहीं था कि गौतम अदानी के भाई बिनोद अदानी ने शैल कंपनियों के जरिए इनसाइड ट्रेडिंग कर अडानी को फायदा पूहंचाया हैं

सेबी वेबसाइट में दर्ज ब्यौरे के अनुसार, कॉरपोरेट गवर्नेंस पर 2017 की समिति के सदस्यों में से एक साइरिल श्रॉफ का नाम है। साइरिल श्रॉफ कॉर्पोरेट और प्रोजेक्ट फाइनेंस के वकील हैं और साइरिल अमरचंद मंगलडास फर्म के मैनेजिंग पार्टनर भी हैं। साइरिल श्रॉफ की बेटी पारिधि श्रॉफ की शादी गौतम अडानी के बेटे करण अडानी से हुई है। करण, अडानी पोर्ट्स एंड सेज़ लिमिटेड के सीईओ हैं।

साइरिल श्रॉफ अडानी के सलाहकार भी रहे हैं। उन्होंने अडानी पोर्ट्स के संबंध में और एनडीटीवी तथा अंबुजा सीमेंट के अधिग्रहण के मामले में अडानी के सलाहकार के रूप में काम किया था।

क्या ये सीधा सीधा कांफ्लिक्ट ऑफ इंट्रेस्ट का मामला नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *