शहडोल निवासी संजीव वर्मा ने जो अपना छोटा सा टिफिन का व्यवसाय चलाते है उन्होंने अपनी पत्नी से बिना पूछे टिफिन की सब्जी में दो टमाटर डाल दिए।
पति के इस कृत्य से नाराज होकर पत्नी बोली टमाटर इतना मंहगा है और तुमने 2 टमाटर सब्जी में डाल दिए। इसी बात से दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। बाद में नाराज पत्नी उन्हे बिना बताए घर छोड़कर मायके उमरिया चली गई और अपने साथ बेटी को भी ले गई।
संजीव वर्मा जी पत्नी से घर लौटने की मिन्नतें कर रहे है।
यह मामला थाने तक पहुंच गया है। धनपुरी टीआई संजय जायसवाल कह रहे कि महिला का पता चल गया है। वह नाराज होकर अपनी बहन के घर है। हम समझौते की कोशिश कर रहे हैं।